..तो ऐसे होगा दुनिया का अंत? एलियंस से मिलकर लौटे शख्स का अजीब दावा…

दुनिया के अंत को लेकर अक्सर भविष्यवाणियां की जाती रही हैं कोई एस्टेरॉयड के टकराने से तबाही की बात करता है, तो कोई अन्य वजह से दुनिया के खात्मे का कयास लगाता है लेकिन हाल ही में एक ऐसे शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसने दो बार एलियंस से मुलाकात की. पहली बार जहां एलियंस ने उसे किडनैप किया था, तो दूसरी बार ये शख्स एलियंस के साथ खुद गया. अमेरिका में इस बात की तब खूब चर्चा भी हुई थी. वैज्ञानिकों ने भी इस मामले में कुछ नहीं कहा था. लेकिन इस शख्स ने पुराने इंटरव्यू में बताया कि एलियंस ने दुनिया के अंत की बात कही. साथ ही बताया कि कैसे इंसान खुद अपने लिए तबाही लाएंगे, जो रोंगटे खड़े करने वाली है. इस शख्स का नाम कैल्विन पार्कर था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. कैल्विन अमेरिका के मिसिसिपी के रहने वाले थे. उनके दावे ने लोगों को डरा दिया है. हम आपसे कैल्विन के दावों के बारे में बात करें, उससे पहले उनका एलियंस से कैसे सामना हुआ यह बतला देते हैं.

बात 11 अक्टूबर 1973 की है. मिसिसिपी की पास्कागौला नदी के किनारे खड़े कैल्विन पार्कर की ज़िंदगी उस वक्त पलट गई, जब उनका एलियंस से सामना हुआ. कैल्विन के साथ वहां पर चार्ल्स हिक्सन और मारिया ब्लेयर भी मौजूद थे. इन लोगों ने आसमान से उतरते हुए नीली चमकती लाइट्स और यूएफओ देखे, जो उन्हें अपने साथ ले गए. वापस लौटने के बाद चार्ल्स हिक्सन इस बारे में लगातार बात करते रहे, बाकी दोनों डरे हुए थे. लेकिन कैल्विन को 19 साल बाद यानी 1992 में लुइसियाना के बाल्डविन में वो एलियंस दोबारा मिले. इंटरव्यू में कैल्विन ने दावा किया कि इस बार वे खुद एलियंस के यूएफओ में गए, जहां एलियंस ने दुनिया और धरती की तबाही को लेकर चौंकाने वाली बात कही. कैल्विन ने दावा किया कि एक एलियन ने बताया कि इंसान अपनी गलतियों से दुनिया को खत्म कर देंगे. हाल ही में लेखक फिलिप मेंटल ने कैल्विन का यह पुराना इंटरव्यू खोजा, जिसमें ये सनसनीखेज खुलासा हुआ. इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया.

1973 में कैल्विन और हिक्सन ने बताया था कि दो अजीब यूएफओ उनके पास आए और एलियंस ने उनका टेस्ट किया. ये अनुभव इतना डरावना था कि कैल्विन ने सालों तक मुंह नहीं खोला, जबकि हिक्सन अपनी कहानी बताते रहे. 2023 में अपनी मौत से पहले कैल्विन ने फिलिप मेंटल के साथ अपनी बात शेयर की, जिससे तीन किताबें छपीं. तब कैल्विन ने 1992 की एलियंस से दूसरी मुलाकात का खुलासा नहीं किया था. लेकिन हाल ही में इससे जुड़ा एक पुराना वीडियो मिला, जिसमें कैल्विन ने बताया कि वो अपनी मर्ज़ी से यूएफओ में गए और एक एलियन से बात की. कैल्विन ने कहा कि डर के बावजूद वो यूएफओ में चले गए. वहां एक एलियन ने उनसे कहा, “हमसे डरने की जरूरत नहीं. अपने लोगों से डरो, जो दुनिया को तबाह कर रहे हैं.” कैल्विन ने देखा कि एलियंस फसलें और मिट्टी इकट्ठा कर रहे थे, जैसा 1973 में हुआ था. एलियन ने कहा, “मैं तुम्हें सबूत दूंगा और इसे बदलने की कोशिश करूंगा.” इस बात ने कैल्विन को इतना हिलाया कि उन्होंने 19 साल की चुप्पी तोड़कर अपनी कहानी दुनिया को सुनाने का फैसला किया.

कैल्विन ने कहा, “हमें अपने तरीके बदलने होंगे. हम ऐसे नहीं जी सकते. एक छोटा-सा एलियन मुझसे कहीं ज़्यादा समझदार था.” उन्होंने लोगों से गुज़ारिश की कि वो सही रास्ता अपनाएं, वरना दुनिया का अंत तय है. कैल्विन की ये चेतावनी सिर्फ एलियंस की बात नहीं, बल्कि हमारी गलतियों, जैसे जंगल काटना, प्रदूषण फैलाने पर भी सवाल उठाती है. उनकी कहानी ने लोगों को ये सोचने पर मजबूर किया कि क्या हम सचमुच अपनी दुनिया बचा सकते हैं. फिलिप मेंटल ने बताया कि कैल्विन की कहानी पहले सुनने में अजीब लगी, लेकिन उनकी सच्चाई और भावनाएं दिल को छू गईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *