डोंगरगढ़ : एक्सिस बैंक में करोड़ों की धोखाधड़ी.. ग्राहकों की FD से पैसे निकाल कर बैंक अधिकारी फरार

छत्तीसगढ़ : डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों की धोखाधड़ी सामने आई है। बैंक अधिकारी ने ग्राहकों की एफडी (FD) से बिना अनुमति भारी रकम निकालकर लोन में बदल दी और अब फरार हो गया है। डोंगरगढ़ शहर के महावीर तालाब के सामने स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की वित्तीय धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बैंक के लोन विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राहकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से बिना अनुमति करीब 80% तक की राशि निकालकर, लोन के रूप में अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लगभग 5 करोड़ रुपए का यह फर्जीवाड़ा एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया। इस घोटाले में शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, राइस मिलर, सूद पर रुपए देने वाले और बड़े किसान तक शामिल हैं, जो अब इस धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस अधिकारी ने यह आर्थिक अपराध किया है वह पिछले एक सप्ताह से फरार चल रहा है। बैंक प्रबंधन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश में लगा हुआ है, जबकि शहर का व्यापारिक वर्ग दहशत में है। कोई भी खुलकर सामने आकर बयान देने को तैयार नहीं है।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की सूचना मिली है, लेकिन कितनी राशि का गबन हुआ है, इसका आंकलन अभी किया जा रहा है। बैंक की ओर से अभी तक कोई औपचारिक एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि एक-दो दिनों में पुलिस कार्रवाई शुरू हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed