रायपुर में कारोबारी ने करवाई 15 लाख की फर्जी लूट, शेयर बाजार में गंवाया पैसा, कर्ज चुकाने से बचने रची साजिश

छत्तीसगढ़ : रायपुर के कांपा इलाके में रायपुर में सोमवार को कारोबारी से 15 लाख की लूट के मामले में बड़ा खुलासा हुआ हैयह वारदात फर्जी निकलीकारोबारी चिराग जैन ने शेयर बाजार MCX में काफी पैसा गंवा दिया थासाथ ही मार्केट का कर्ज चुकाने से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थीफिलहाल अब चिराग जैन के खिलाफ झूठी शिकायत करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है

रायपुर SSP ने बताया कि कारोबारी चिराग जैन ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह रोजाना कांपा, मंडी गेट से होकर देवेंद्र नगर स्थित अपनी दुकान जाता है। इस दौरान लूट हुई। कारोबारी ने बताया कि सोमवार को वह 5 दिन का कलेक्शन करीब 15 लाख रुपए लेकर दुकान जा रहा था। मोवा ओवरब्रिज के नीचे से गुजरते हुए जैसे ही मंडी गेट फाटक के पास पहुंचा। पीछे से 3 लुटेरे बाइक पर आए और ओवरटेक कर उसकी कार रोक दी। कारोबारी ने बताया कि एक लुटेरा नकाब पहना था, जबकि दो बिना नकाब के थे। इनमें से दो कार के पास आए और बात करने के बहाने जैसे ही कारोबारी ने शीशा नीचे कियाउन्होंने हाथ डालकर कार का लॉक खोल लियाइसके बाद गाड़ी में बैग में रखे कैश और हाथ में पहनी दो अंगूठी लेकर फरार हो गएरोबारी की शिकायत पर पुलिस ने कारोबारी के घर से लेकर घटनास्थल तक करीब 100 CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज की जांच के दौरान कारोबारी के अनुसार बताए गए लुटेरे नहीं दिखे, तो पुलिस का संदेह गहराया। पुलिस ने कारोबारी चिराग समेत उसके दोस्त प्रफुल्ल से भी पूछताछ की तो पुलिस को हमेशा गुमराह करने की बात करते रहे। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को पहचानने में आनाकानी करता नजर आया।

पुलिस ने कारोबारी की बैंक डिटेल पुलिस ने खंगाली, तो बीते कई दिनों से बड़ा ट्रांजेक्शन भी नहीं दिखा। जांच अधिकारियों ने कारोबारी से दोबारा पूछताछ की तो वो बयान बदलने लगापुलिसकर्मियों ने कारोबारी पर सख्ती की तो टूट गया और झूठी लूट की कहानी बनाने की बात स्वीकारीSSP ने बताया कि कारोबारी की रिपोर्ट पर जांच की तो शिकायत झूठी निकली। पुलिस ने तीन पतली अंगुठी और 14 लाख रूपये भी कारोबारी चिराग जैन से जब्त कर लिए है। फिलहाल अब चिराग जैन के खिलाफ झूठी शिकायत करने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *