बाइक चलाते हुए युवक को आया हार्ट अटैक.. अचानक कम हुई गाड़ी की रफ्तार और मौत

छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को बाइक चलाते समय हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के हार्ट अटैक से मौत का सीसीटीवी फुटे भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक के बाइक की रफ्तार अचानक धीमी होती है इसके बाद वह एक कार से टकरता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। घटना बुधवार दोपहर की है। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास हुआ है। जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान सिरिल तिर्की के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह अंबिकापुर में ही माली का काम करता था। मूल रूप से वह अंबिकापुर जिले के ही बतौली थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक तेज रफ्तार बाइक से बस स्टैंड की तरफ जा रहा है। अचानक उसके बाइक की स्पीड कम हो जाती है। फिर वह बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान एक गाय भी उसके पास खड़ी थी। टकराकर नीचे गिरने के बाद उसकी मौत हो जाती है।
अंबिकापुर : चलते बाइक में आया युवक को हार्ट अटेक, हुई मौत#Chhattisgarh pic.twitter.com/shqOUlqTxQ
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 13, 2025
करीब घंटेभर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। बाद में लोगों ने शव को ऑटो में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, हार्ट अटैक से मौत हुई है। हालांकि मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।