अहमदाबाद स्टूडेंट मर्डर.. वॉट्सएप चैट सामने आई, दोस्त बोला- चाकू नहीं मारना था

गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में हुए छात्र के मर्डर मामले में वॉट्सएप चैट सामने आई है। इसमें आरोपी छात्र का दोस्त कहता है कि चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट बोला- जो हो गया, वो हो गया। अहमदाबाद के सेवंथ डे स्कूल में 10वीं के एक छात्र को चाकू मारा गया था। आरोपी छात्र भी 10वीं का स्टूडेंट है। वारदात 19 अगस्त (मंगलवार) दोपहर की थी। घायल स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां देर शाम उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से स्कूल और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मणिनगर और आसपास के इलाकों में बंद का ऐलान किया है। इसके चलते पूरे मणिनगर, खोखरा, इसनपुर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। सेवंथ डे स्कूल के बाहर भी पुलिस का पहरा है। विरोध में सिंधी मार्केट बुधवार शाम से ही पूरी तरह से बंद है। आज मणिनगर, खोखरा, इसनपुर इलाकों के लगभग 200 स्कूल बंद में शामिल हुए हैं। वहीं, सेवंथ डे स्कूल ने सुरक्षा कारणों से स्कूल को अगले कुछ दिनों तक बंद रखने का फैसला किया है।

दोस्त ने आरोपी से कहा- अब अंडरग्राउंड हो जा चैट में सामने वाला साथी कहता है कि तूने चाकू मारा था। वो मर गया है। चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट ने जवाब दिया- छोड़ न, अब जो होगा, वो होगा। इस पर सामने वाला साथी कहता है- अपना ध्यान रखना, तू अंडरग्राउंड हो जा और ये चैट डिलीट कर देना।

पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ दिनों पहले दोनों स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होते ही नयन सिंधी पर थर्माकोल कटर से हमला कर दिया था।

हत्या की वारदात से गुस्साए सिंधी समुदाय के लोग, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे थे। करीब दो हजार लोग भी स्कूल के बाहर जुटे थे। इन लोगों ने पहले तो स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदर दाखिल हो गए। अंदर घुसते ही लोगों ने गार्ड, बस ड्राइवरों को पीटा। गुस्साई भीड़ ने पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों की भी पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें स्कूल पहुंची, लेकिन लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियों के सामने ही पूरे स्टाफ को पीटते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *