जहरीली हुई राजधानी दिल्ली की हवा, AQI 400 पार…

दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी खराब हो गई। कई जगहों पर AQI 421 तक पहुंच गया। इधर प्रदूषण की स्थिति और भी खराब होते देख दिल्ली की माताओं ने अपने बच्चों के स्वस्थ्य को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा. आनंद विहार में AQI 298 दर्ज किया गया. वहीं अलीपुर का 258, अशोक विहार 404, चांदनी चौक 414, द्वारका सेक्टर – 8 का 407, आईटीओ 312, मंदिर मार्ग 367, ओखला फेज -2 में 382, पटपड़गंज 378, पंजाबी बाग 403, आरके पुरम 421, लोधी रोड़ 364, रोहिणी 415, और सिरीफोर्ट 403 दर्ज किया गया.

दिल्ली में बढ़ते वायू प्रदूषण पर माताओं ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. माताओं के एक नेटवर्क वॉरियर मॉम्स ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को एक पत्र लिखा है और 48 घंटे के अंदर एक्शन लेने के लिए आग्रह किया है. वॉरियर मॉम्स ने स्वास्थ्य मंत्रालय से एक एडवाइजरी जारी करने के लिए आग्रह किया है. उनकी चिंता है कि बच्चे खतरनाक हवा में दौड़ लगा रहे हैं. छोटे बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. ICU फिर से भर रहे हैं. इसके बावजूद कोई मार्गदर्शन नहीं, कोई चेतावनी नहीं, कोई चिंता नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *