बिलासपुर : 9वीं के छात्रों ने 12वीं के स्टूडेंट को मारा चाकू, पुरानी रंजिश के चलते स्कूल में वारदात

छत्तीसगढ : बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में मंगलवार दोपहर बड़ी वारदात हो गई। यहां छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। नौवीं कक्षा के कुछ छात्रों ने मिलकर 12वीं के छात्र की पहले जमकर पिटाई कर दी और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उसके साथी को भी चोट पहुंचाई गई। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तारबाहर इलाके में रहने वाला आवेश मिर्जा भारतमाता स्कूल का 12वीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार को वह स्कूल की गैलरी में खड़ा था। तभी नौवीं के छात्रों ने उसे क्लास में बुलाया। जब वह पहली मंजिल पर पहुंचा तो वहां पहले से खड़े 6 से 8 छात्रों ने पुराने झगड़े को लेकर उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच एक छात्र ने चाकू निकालकर आवेश पर वार कर दिया। मारपीट देखकर उसका दोस्त बीच-बचाव करने पहुंचा तो हमलावर छात्रों ने उस पर भी हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर शिक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को जानकारी दी। घटना की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और वहां से सीधे तारबाहर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कक्षा 9वीं के तीन नाबालिग छात्रों के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम (जेजे एक्ट) के तहत केस दर्ज किया है।
इस घटना के बाद छात्रों के अभिभावक स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने का उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि सुरक्षित माहौल भी होता है। लेकिन अब स्कूल में ही चाकूबाजी जैसी वारदात होने लगी हैं। हाल के दिनों में बिलासपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाईकोर्ट ने भी इस पर चिंता जताते हुए गृह सचिव से जवाब तलब किया है। पिछले कुछ दिनों के भीतर बिलासपुर पुलिस ने 100 से अधिक चाकू बरामद कर आरोपियों पर कार्रवाई की है, इसके बावजूद हालात में खास सुधार नहीं दिख रहा है और अब यह खतरा स्कूली बच्चों तक पहुंच गया है। इस मामले में पुलिस चाकू नहीं बल्कि नेल कटर से हमला बता रही है। सिविल लाइन सीएसपी ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे नौवीं कक्षा के तीन छात्रों ने 12वीं के दो छात्रों से विवाद किया और नेल कटर से हमला किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेजे एक्ट के तहत कानूनी कदम उठाए हैं।