CAF के जवान ने ससुराल पहुंचकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, चाचा ससुर और साली की मौत

छत्तीसगढ़ :कोरबा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल(CAF) के एक जवान ने अपनी ससुराल पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में ससुराल पक्ष के जवान के चाचा-ससुर और साली गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि जवान कोरबा जिले के बांगो बांध की सुरक्षा पर तैनात था। बुधवार सुबह ड्यूटी से लौटते समय उसने यह वारदात अंजाम दी। पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी सीएएफ जवान को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र के उमेंदी भांठा की है।
कोरबा जिले में एक सनसनीखेज घटना हुई, जब छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेसराम बिंझवार उर्फ जगन्नाथ बिंझवार ने अपनी साली मदालसा (17) और चाचा-ससुर राजेश कुमार (35) की सर्विस राइफल से हत्या कर दी। घटना हरदी बाजार थाना इलाके की है। सूचना के अनुसार, जवान बुधवार को रिजर्व ड्यूटी में था, बुधवार को वह ड्यूटी छोड़कर पैदल ही अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसने अपने घर से सर्विस राइफल उठाकर उमेंदी भांठा गांव के मंदिर के पास इन दोनों पर गोली चला दी। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के तुरंत बाद आरोपी जवान भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हरदी बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
CAF कैंप के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने जवान से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके सर्विस इंसास राइफल को जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी जवान का कुछ साल पहले ही अपनी पत्नी से तलाक हुआ था। इसके बाद आरोपी और महिला के परिवार के बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, जवान तलाक की बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान था। इसी वजह से उसने अपनी सर्विस राइफल उठाकर ससुराल पहुंचकर अपनी साली और चाचा-ससुर पर फायरिंग कर दी। कोरबा एसपी ने बताया कि घटना की शुरुआती जांच में घरेलू विवाद सामने आया है, लेकिन मामले की गहन जांच की जाएगी।