CG : 10 IAS अफसरों के प्रभार बदले… रीना कंगाले राजस्व-आपदा प्रबंधन संभालेंगी, रितेश अग्रवाल CGMSC के नए एमडी

छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। CPR रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। साथ ही जनसंपर्क आयुक्त और संवाद CEO का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन (सीजीएमएससी) में बदलाव करते हुए रितेश अग्रवाल को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

आईएएस रीना बाबा साहेब कंगाले, जो खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव हैं, उन्हें उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास विभाग की सचिव, पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त और भू-अभिलेख आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल, जो कोष एवं लेखा निदेशक और पेंशन निदेशक, पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें अस्थायी रूप से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन, रायपुर का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

आईएएस प्रभात मलिक, जो छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, उन्हें सुशासन एवं अभिसरण विभाग के संयुक्त सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है, जबकि उनके अन्य प्रभार यथावत रहेंगे।

आईएएस अश्वनी देवांगन, जो वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की उप सचिव थीं, को अस्थायी रूप से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) की मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है, साथ ही स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। उनके द्वारा मिशन निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के असंवर्गीय पद को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया है।

आईएएस पद्मिनी भोई साहू, जो छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक थीं, को अस्थायी रूप से कोष एवं लेखा निदेशक नियुक्त किया गया है, साथ ही पेंशन निदेशक और पंजीयक, फर्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

आईएएस हिना अनिमेष नेताम, जो राजभवन रायपुर की उप सचिव थीं, को अस्थायी रूप से आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर आईएएस जगदीश सोनकर, जो अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक और आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।

आईएएस जयश्री जैन, जो राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) की मिशन निदेशक और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं, उन्हें अस्थायी रूप से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की उप सचिव नियुक्त किया गया हैआईएएस दीपक कुमार अग्रवाल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक, को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ लोक आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईएएस अविनाश चम्पावत, जो राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और पदेन राहत एवं पुनर्वास आयुक्त, भू-अभिलेख आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव और जन शिकायत निवारण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें अस्थायी रूप से सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *