छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS मिले…जल्द करेंगे ज्वॉइनिंग, तमिलनाडु के गोकुल, तेलंगाना के यशवंथ, UP के ईशांत को कैडर अलॉट
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों के बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुने गए उम्मीदवारों को कैडर आवंटित किया है। छत्तीसगढ़ को इस UPSC बैच में तीन नए IAS अधिकारी मिले हैं। । केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय ने चयनित उम्मीदवारों के लिए कैडर आवंटन की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। इस नई लिस्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ को तीन नए और युवा आईएएस अधिकारी मिले हैं। राज्य के प्रशासनिक ढांचे के लिए इसे एक अच्छी खबर माना जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, अलग-अलग राज्यों के होनहारों को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ है। इन तीनों अधिकारियों की नियुक्ति से प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को नई ऊर्जा मिलेगी।
गोकुल आरके: इनका गृह राज्य तमिलनाडु है, लेकिन अब ये छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे।
वाध्यता यशवंत: ये तेलंगाना के रहने वाले हैं और इन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।
इशांत जायसवाल: उत्तर प्रदेश के निवासी इशांत अब छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी होंगे।
