दिल्ली के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, शीर्ष नेताओं से करेंगे मुलाकात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. दिल्ली में वे वरिष्ठ नेताओं समेत NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. अपने दिल्ली दौरे के दौरान CM विष्णु देव साय बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों की, अपने विदेश दौरे जानकारी दे सकते हैं, और नक्सलवाद की स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. सीएम विष्णु देव साय दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. इसे लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ एक दिवसीय दिल्ली प्रवास पर जा रहे है. वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 60,800 मेट्रिक टन यूरिया आबंटन पर कहा कि हमने पहले ही कहा था कि यूरिया को लेकर विकल्प निकालेंगे. पिछली बार भी 50 हजार मीट्रिक टन आबंटन किया था. इस बार 60 हजार मीट्रिक टन का आबंटन किया जाएगा
