मक्का में टूट पड़ा बादलों का कहर… रेगिस्तानी इलाके में बाढ़, सैलाब से झील बनी सड़कें Video

मक्का और कई पास के इलाकों में मंगलवार को इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कें मिनटों में तालाब में बदल गईं. मौसम विभाग ने इसे रेड अलर्ट से भी ऊपर का खतरा बताया है. हालत ऐसे बने कि स्कूलों को एक दिन पहले रात में ही बंद करके ऑनलाइन क्लास का आदेश देना पड़ा. जेद्दा में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए थे और दोपहर तक कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश शुरू हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक लोग बारिश का लुत्फ लेने पार्कों और ओपन एरिया में पहुंच गए, लेकिन कुछ ही देर में हालात बिगड़ने लगे. पानी भरने लगा और ट्रैफिक पुलिस को शहर में तैनात करना पड़ा. कई जगह सड़कें बंद करनी पड़ीं. प्रशासन ने लोगों को खासतौर पर निचले इलाकों और वादियों के पास जाने से मना किया है. मौसम विभाग NCM ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि मक्का, जेद्दा, रबिघ, खुलाईस, बहरा और कई दूसरे इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, तेज हवाएं और अचानक आने वाली बाढ़ का खतरा है. चेतावनी के मुताबिक, बारिश रात 1 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच सबसे तेज रहने वाली थी. हुआ भी वही, कई इलाकों में बिजली गई, पानी भर गया और ट्रैफिक ठप हो गया. बारिश का असर सिर्फ आम जिंदगी पर नहीं बल्कि बड़े अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर भी पड़ा. जेद्दा में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को अचानक रोकना पड़ा. जब बारिश शुरू हुई, निर्देशक डैरेन एरोनोफ्स्की मंच पर बात कर रहे थे. बाहर तेज गर्जन होने लगी और अगले ही घंटे में फेस्टिवल ने सभी शाम के इवेंट्स बंद कर दिए. हॉलीवुड एक्टर रिज अहमद का सेशन भी रद्द करना पड़ा. अमेरिकी दूतावास ने भी अपना गाला कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया.

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बताया कि पानी कुछ ही मिनटों में गाड़ियों की बोनट तक पहुंच गया. जेद्दा में बारिश साल में कुछ ही बार होती है, लेकिन जब होती है तो शहर का सिस्टम बुरी तरह प्रभावित होता है. 2009 और 2011 में भी ऐसी ही बारिश शहर में जानलेवा बाढ़ लाई थी. मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी है कि यह खराब मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है. बुधवार और गुरुवार को भी मदीना, तबुक, अल जौफ, उत्तरी सीमावर्ती इलाकों और पूर्वी प्रदेश तक बारिश फैल सकती है. कई जगह ओले और धूलभरी हवाएं भी चलने की आशंका है.

प्रशासन ने लोगों को साफ तौर पर चेताया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यानदें, सरकारी निर्देशों का पालन करें और ऐसे मौसम में अनावश्यक यात्रा बिल्कुल न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *