वाराणसी में CM योगी बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानते, ताजिये की ऊंचाई पर भड़के

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी ने ताजिए की ऊंचाई को लेकर वाराणसी में बड़ा बयान दियाउन्होंने कहाहाल में जौनपुर में एक बड़ा ताजिया उठाया गया। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 की मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी। जब पुलिस वालों ने मुझसे पूछा कि क्या करें, तो मैंने कहा- लाठी मारो और उन्हें बाहर करो, क्योंकि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।”

सीएम योगी ने तीन साल पहले की एक घटना को याद करते हुए बताया, “एक बार आगजनी की घटना में मैंने तत्काल कार्रवाई रोकने और वीडियो फुटेज निकालने को कहा। फुटेज में एक व्यक्ति केसरिया गमछा पहनकर आता है और आग लगाता है, लेकिन उसके मुंह से ‘या अल्लाह’ निकलता है। इस तरह के छुपे हुए समाज के दुश्मनों को समय रहते चिह्नित करना बेहद ज़रूरी है।”मुख्यमंत्री ने मोहर्रम के दौरान होने वाले उत्पात और जुलूसों की ऊंचाई को लेकर सरकार के नियमों की चर्चा की। उन्होंने कहा, “मोहर्रम सावन से ठीक पहले आता है। हमने तय किया कि ताजिए की ऊंचाई सीमित रखनी होगी, ताकि पेड़ न काटने पड़ें और तार न हटाने पड़ें। पेड़ को तैयार होने में 40-50 साल लगते हैं। पहले मोहर्रम का जुलूस आगजनी का कारण बनता था। बेटियां बाहर नहीं निकल पाती थीं। जब मैंने चेतावनी दी कि ताजिया ऊंचा मत उठाओ, तो सोशल मीडिया पर कोई विरोध नहीं हुआ।”

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “इस यात्रा में कोई जाति, धर्म या वर्ग का भेद नहीं होता। लोग भक्ति भाव से सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर गंगा जल लाते हैं। लेकिन कुछ मीडिया संस्थान इसका ट्रायल करते हैं, उन्हें उपद्रवी और आतंकवादी तक कहने का दुस्साहस होता है। यह वही मानसिकता है जो भारत की विरासत को अपमानित करना चाहती है और जनजातीय समाज को भड़काती है।”

मुख्यमंत्री ने पहले दिन सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट के जरिए माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखें और ऐसे अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने खास तौर पर चौबेपुर के छितौना कांड का हवाला दिया, जिसमें मामूली विवाद ने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया था। सीएम योगी ने दालमंडी चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर फीडबैक लिया। अधिकारियों ने बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन बारिश के कारण काम रुका है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बरसात खत्म होते ही काम शुरू किया जाए।

जिला अधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वाराणसी में इस समय 15,000 करोड़ रुपये की लागत से 64 बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं। योगी ने समयबद्ध ढंग से इन्हें पूरा करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *