CG : दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर संभाग के जिलों में शीतलहर का अलर्ट, 24 घंटे में 2-3 डिग्री लुढ़केगा पारा

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया हैवहीं 48 घंटे बाद तापमान 2-3 डिग्री बढ़ने की संभावना है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती हैउत्तर की ओर सेरही सर्द हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ हैमौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि अगले 48 घंटों के बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।

सबसे ठंडा: मैनपाट में रात का पारा 4°C से नीचे चला गया है, जहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनने लगी हैं।

शीतलहर के बढ़ते असर को देखते हुए रायपुर नगर निगम ने 12 से ज्यादा लोकेशन पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए शहर में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। निगम ने प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर रातभर अलाव जलवाने के निर्देश दिए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य बेघर लोगों, राहगीरों और आम नागरिकों को तुरंत गर्मी पहुंचाना है। मेयर मीनल चौबे और कमिश्नर विश्वदीप के निर्देश पर, सभी जोन कमिश्नरों और जोन हेल्थ अधिकारियों को रात में फील्ड में रहकर अलाव के इंतजाम की लगातार निगरानी करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *