एक्ट्रेस रुचि गुर्जर के खिलाफ शिकायत दर्ज, डायरेक्टर को चप्पल से पीटा, गाली-गलौज की…

एक्ट्रेस रुचि गुर्जर के खिलाफ रविवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है। ये शिकायत डायरेक्टर मान सिंह ने उस इंसिडेंट के बाद दर्ज करवाई है, जब एक्ट्रेस ने उनकी फिल्म के प्रीमियर में उनकी चप्पल से पिटाई की थी। शिकायत में एक्ट्रेस समेत 6 लोगों का भी नाम दर्ज है। रुचि गुर्जर के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 118(1), 189(1), 189(2), 190, 191(1), 329(3), 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रुचि पर आरोप हैं कि वो जबरदस्ती फिल्म के प्रीमियर में अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ घुस आईं और जमकर हंगामा किया। यहां उन्होंने गाली-गलौज और मारपीट कर प्रीमियर में बाधा डालने की कोशिश की है।

ये मामला 25 जुलाई का है, जब एक्ट्रेस ने अंधेरी वेस्ट स्थित सिनेपोलिस में पहुंचकर रात 9 बजे डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल से हमला किया था। यहां उनकी अपकमिंग फिल्म सो लॉन्ग वैली का प्रीमियर चलरहा था। शिकायतकर्ता मान लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ का निर्माण 2023 से चल रहा था और 25 जुलाई को इसकी आधिकारिक रिलीज होनी थी, लेकिन प्रीमियर शो से ठीक पहले रात करीब 8:40 बजे रुचि, चार महिलाओं और कुछ बॉडी गार्ड्स के साथ सिनेमा हॉल पहुंचीं और बिना किसी इन्विटेशन या इजाजत के अंदर घुस गईं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सामने जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहा कि वह फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगी। उन्होंने निर्माता मान सिंह को अपशब्द कहा और अपने पैसों की मांग करते हुए धमकियां भी दीं। जब वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो रुचि के बॉडी गार्ड्स ने धक्का-मुक्की की और खुद एक्ट्रेस ने चप्पल निकालकर मान सिंह पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक प्लास्टिक की बोतल भी फेंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *