कोरोना का नया अटैक…इस साल पहली बार एक्टिव केस 1000 के पार, दिल्ली में 100 से ज्यादा मरीज

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 104 एक्टिव केस (मामले) हैं. बीते एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं जो स्वास्थ्य प्रशासन और नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है. वहीं, अब पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बीते हफ्ते में 99 नए मामलों का दर्ज होना इस बात का संकेत है कि वायरस अभी-भी पूरी तरह नियंत्रित नहीं हुआ है. 104 सक्रिय मामलों के साथ, दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी और जांच को और तेज करने का फैसला किया है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले केरल में 430 में है, उसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 एक्टिव केसों के साथ तीसरे स्थान है. जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 47 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने आगे बताया कि गुजरात में 76 नए मामले सामने आए हैं, अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 83 हो गई है. तो हरियाणा में 8 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है. तो राजस्थान में 11 नए केस सामने आए हैं

इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 13 हो गई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी 11 नए केस मिले हैं, इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 12 हो गई है. साथ ही यूपी में 15 नए केस मिले हैं. वहीं, पुडुचेरी में एक मरीज ठीक हो कर घर चला गया है. अब राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 9 हो गई है. साथ ही सिक्किम में भी एक मरीज ठीक होकर घर चला गया है. इसके साथ ही राज्य एक्टिव केसों की संख्या जीरो हो गई है. इलके अलावा कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, जैसे अंडमान और निकोबार, असम, बिहार आदि में भी कोई एक्टिव केस नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कड़ी नजर रख रहा है. साथ ही इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed