छांगुर बाबा गैंग की मदद करता था क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर, गाजियाबाद पुलिस ने किया सस्पेंड

छांगुर बाबा के गैंग की मदद क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी भी कर रहा था। मेरठ पुलिस द्वारा गाजियाबाद पुलिस को ऐसा ही इनपुट देने के बाद आयुक्त ने बुधवार रात क्राइम ब्रांच प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। मामला मेरठ में छांगुर गिरोह की शिकार हुई पीड़िता को सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते हुए तलाशने में लापरवाही बरतने और पीड़ित स्वजन को धमकाने का है। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी पर आरोप है कि वर्ष 2019 में मेरठ के सिविल लाइन थाना प्रभारी रहते हुए उसने छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी पर एक एयर होस्टेस को गायब करने के आरोप की जांच नहीं की। यहां तक कि पीड़ित स्वजन को धमकाकर भगा दिया गया। एटीएस भी छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच कर रही है। लंबे समय से पीड़िता के गायब होने की जांच चलने के बाद इंस्पेक्टर के खिलाफ मेरठ में जांच चल थी थी। इसी मामले में गाजियाबाद पुलिस को बुधवार को मेरठ पुलिस की जांच रिपोर्ट भेजी गई है।

पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड का कहना है कि मेरठ पुलिस से जानकारी मिली है कि मेरठ में कुछ वर्ष पूर्व तैनाती के समय इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। जांच के आधार पर इंस्पेक्टर को निलंबित करने की संस्तुति की गई थी। उसी के आधार पर इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। निरीक्षक अब्दुर रहमान सिद्दीकी जनपद में ढाई वर्ष पूर्व थाना क्रासिंग रिपब्लिक इंचार्ज रहे उसके बाद से क्राइम ब्रांच निरीक्षक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *