चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर, 72 ट्रेनें रद्द और कई उड़ानें प्रभावित

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के कारण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह तूफान अगले 24 घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। राज्य के कई तटीय जिलों में बारिश और तेज हवा से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। दक्षिण मध्य रेलवे ने तूफान की गंभीरता को देखते हुए 27 से 30 अक्टूबर तक चलने वाली 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें प्रमुख रूप से 29 अक्टूबर को ओडिशा जाने वाली केएसआर बेंगलुरुभुवनेश्वर प्रशांति एक्सप्रेस (18464) भी शामिल है। इसके अलावा कई लंबी दूरी की ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनों

18463 भुवनेश्वरबेंगलुरु (28 अक्टूबर)

17015 भुवनेश्वरसिकंदराबाद (28 अक्टूबर)

20851 भुवनेश्वरपुडुचेरी (28 अक्टूबर)

आज रद्द की गई प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट (28 और 29 अक्टूबर) –

67281: विजयवाड़ा – भीमावरम (28.10.2025)

67283: भीमावरम-निडदावोलु (28.10.2025)

67284: निडदावोलु-भीमावरम (28.10.2025)

67265: विजयवाड़ा – मछलीपट्टनम (28.10.2025)

17257: विजयवाड़ा – काकीनाडा पोर्ट (28.10.2025)

67230: गुंटूर – विजयवाड़ा (28.10.2025)

67231: तेनाली-रेपल्ले (28.10.2025)

67232: रेपल्ले-तेनाली (28.10.2025)

07523: काकीनाडा पोर्ट-राजमुंदरी (29.10.2025)

67262: विजयवाड़ा – राजमुंदरी (29.10.2025)

वहीं डायवर्ट की गई ट्रेनों में

18189 टाटानगरएर्नाकुलम एक्सप्रेस (28 अक्टूबर)

18638 एसएमवीटी बेंगलुरुहटिया (28 अक्टूबर) शामिल हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में फंसे यात्रियों को खाद्य और पेयजल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

तूफान के कारण विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और राजमुंदरी में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि प्रभावित शहरों से आने-जाने वाली उड़ानें विलंबित या रद्द हो सकती हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले उड़ान की स्थिति की जांच करें और अतिरिक्त समय लेकर निकलें क्योंकि जलभराव और ट्रैफिक जाम की आशंका है। इंडिगो ने कहा कि उड़ान रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को एसएमएस या ईमेल के जरिए सूचना दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *