दरभंगा: तेजस्वी के सुरक्षाकर्मी और AIMIM के बीच भिड़ंत, लगाए गंभार आरोप..

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा के बिरौल क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक विवाद ने तूल पकड़ लिया. सहरसा से समस्तीपुर के रोसड़ा की ओर बढ़ रही तेजस्वी की यात्रा बिरौल पहुंची, जहां एआईएमआईएम (AIMIM) कार्यकर्ताओं और तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई. AIMIM कार्यकर्ताओं ने गठबंधन में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया लेकिन, इस दौरान कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी, जिससे हंगामा मच गया. घटना बिरौल-गंडोल मुख्य सड़क कोटीपुल के पास हुई.

एआईएमआईएम के नेता अख्तर शहंशाह के नेतृत्व में कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की गाड़ी के सामने पहुंचे और गठबंधन की मांग को लेकर नारे लगाने लगे. आरोप है कि सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाने के दौरान लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें अख्तर शहंशाह घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) रेफर किया गया. घटना से नाराज AIMIM कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी पर मुसलमानों को ठगने का आरोप लगाया और उनकी गाड़ी से उतरकर बात नहीं करने पर उग्र हो गए. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के बैनर-पोस्टर फाड़ दिए और बिरौल-गंडोल सड़क को जाम कर दिया.

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने की कोशिश में जुटी. स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. घायल अख्तर शहंशाह का DMCH में इलाज चल रहा है, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई.

घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. आरजेडी समर्थकों ने इसे साजिश करार दिया. सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *