धमतरी में मोमोज खाने से 20 लोग बीमार, 13 से ज्यादा बच्चे, उल्टी-दस्त की शिकायत, दुकान बंद कराई गई

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में मोमोज खाने से कई लोग बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी को पेट दर्द समेत कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार, 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच करीब 20 से ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई है। सभी का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मोमोज खाने के बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला जिले के मगरलोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, अभी कई लोगों का इलाज जारी है। लेटर में लिखा है कि मोमोज खाने के बाद जो लोग बीमार हुए थे उनमें से 18 साल से कम उम्र के 13 लोग शामिल हैं। मोमोज खाने से 18 साल के ऊपर के 5 लोग बीमार हैं। इन सभी लोगों ने 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच में मोमोज खाया था उसके बाद इनकी तबियत बिगड़ी थी। जिन लोगों की तबियत खराब है उनको मगरलोड इलाके के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने लेटर में बताया ह

लेटर में बताया गया है कि मोमोज की दुकान मेघा चौक में बैंक के पास लगाता था। फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जो लोग बीमार हुए हैं उनमें कई गांव के लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *