जयपुर में नकली घी का कारखाना पकड़ा, एक गिरफ्तार, पुलिस ने पैकिंग मशीनें बरामद की

डीएसटी टीम जयपुर-उत्तर और पुलिस थाना जयसिंहपुराखोर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मानपुर, सड़वा स्थित अफजल विहार कॉलोनी में चल रहे नकली घी के कारखाने पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में खुला नकली घी तैयार अवस्था में मिला। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में खुला नकली घी तैयार अवस्था में मिलापुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी हनीष को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में उपकरणब्रांडेड पैकिंग सामग्री जब्त कीकार्रवाई के दौरान पुलिस ने टबों में भरा 1380 लीटर नकली घी, 194 लीटर महान घी, 450 लीटर सरस घी, 390 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल, वनस्पति तेल, अमूल ब्रांड के 24 खाली टीन, कृष्णा घी के 3400 रैपर, महान घी के 1600 रैपर, 1400 पैकिंग थैलियां, सरस ब्रांड की 100 थैलियां सहित पाउच पैकिंग मशीन, इलेक्ट्रिक कांटा, बड़े भगौने, गैस सिलेंडर, चूल्हेअन्य सामग्री बरामद कीडीसीपी नॉर्थ ने बतायाकुछ माफिया विभिन्न ब्रांड की पैकिंग में नकली घी तैयार कर बड़ी मात्रा में बाजार में बेच रहे थेइस पर प्रभावी कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और एसीपी के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी दिलीप कुमार सोनी और थाना जयसिंहपुराखोर थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *