नीतीश के खिलाफ महबूबा मुफ्ती की बेटी ने FIR कराई, बोलीं- अगली बार नकाब को हाथ लगाया तो….

बिहार में एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूसरे राज्यों में भी आलोचना हो रही है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती की बेटी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को बिहार CM के खिलाफ श्रीनगर में FIR दर्ज कराई। इल्तिजा मुफ्ती ने नीतीश कुमार को चेतावनी दी और कहा- आपको (नीतीश) कोई हक नहीं बनता कि आप हमारे नकाब या हिजाब को हाथ लगाए। अगली बार आपने हमारे हिजाब को हाथ लगाया तो हम मुसलमान औरतें आपको ऐसा सबक सिखाएंगी कि जिंदगी भर भूलेंगे नहीं। इल्तिजा ने कहा- नीतीश कुमार ने जो हरकत की, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। लेकिन माफी की बजाय भाजपा के नेता अश्लील बयानबाजी कर रहे हैं। गिरिराज सिंह कहते हैं कि मुसलमान भाड़ में जाए। हम भाड़ में क्यों जाए। अगर आपने मुसलमान महिला का हिजाब छुआ है तो अंजाम भुगतने को तैयार रहिए।

दरअसल, बिहार CM नीतीश 15 दिसंबर को राजधानी पटना में एक समारोह में 1,283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे। इस दौरान एक महिला डॉक्टर, नुसरत परवीन हिजाब पहनकर मंच पर आईं। नीतीश ने नियुक्ति पत्र देते हुए अचानक सबके सामने महिला का हिजाब खींच दिया था।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को हिजाब वाली घटना पर कहा- एक पल के लिए भूल जाइए कि वह एक मुस्लिम महिला थीं और हिजाब पहने हुए थीं। वैसे भी, किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करना या उसके कपड़ों को इस तरह छूना कैसे सही है? नीतीश कुमार को एक महिला के कपड़ों को उतारने की क्या जरूरत महसूस हुई?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *