बकरी-चराने वाले ने किया नाबालिग से रेप, प्रेग्नेंट होने पर खुलासा, गांव छोड़कर भागा आरोपी.. गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ : जशपुर जिले में एक नाबालिग से रेप हुआ है, जब वह गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। बागबहार गांव में बकरी चराने वाले चरवाहा मिलराम तिर्की (52 साल) ने नाबालिग को डराया धमकाया और कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने नाबालिग को डरा-धमकाकर कई बार उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी फरार था, वह एक महीने तक गोवा में किसी रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बागबहार थाना क्षेत्री की है. 6 अक्टूबर 2025 को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार, जब नाबालिग को लंबे समय तक मासिक धर्म नहीं हुआ, तो परिवार को शक हुआ. दबाव डालकर पूछने पर पीड़िता ने रोते हुए बताया कि गांव का चरवाहा मिलराम तिर्की उसे डरा-धमकाकर जंगल में बकरी चराने के दौरान कई बार दुष्कर्म कर चुका था. पीड़िता के गर्भवती होने के बाद यह जघन्य अपराध सबसे सामने आया.
शिकायत दर्ज होते ही आरोपी मिलराम तिर्की गांव छोड़कर फरार हो गया. जशपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तीर के लिए ऑपरेशन अंकुश के तहत टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर तंत्र का जाल बिछाया. लगातार जगह बदलने के कारण आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था. आखिरकार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गोव के फातोड़ा थाना क्षेत्र के मझगांव बस स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम कर रहा है.
सीनियर एसपी जशपुर के निर्देश पर तुरंत एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसे तत्काल गोवा रवाना किया गया. टीम ने गोवा पहुंचकर सटीक ठिकाने पर दबिश दी और 3 दिसंबर को आरोपी मिलराम तिर्की को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जशपुर लाया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
