आगरा में दिवाली पर बना सोने का लड्डू, कीमत 50 हजार रु. प्रति किलो

दुनियाभर में सोने की आसमान छूती कीमत की चर्चा चारों तरफ हो रही है। अब सोना खरीदना आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहा है। दिवाली का त्योहार आते ही मिठाईयों की दुकानों पर जमकर भीड़ उमड़ती है, लेकिन इस बार आगरा के बाजारों में कुछ खास और चौंकाने वाला देखने को मिल रहा है। शहर की एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पर सोने की परत वाले गोल्डन लड्डू बेचे जा रहे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।
एमजी रोड नेहरू नगर में भगत हलवाई की दुकान है, जिन्होंने दिवाली पर खास सोने से बनी मिठाई तैयार की है। यहां एक तरफ सोने के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ताजनगरी आगरा में सोने से बनी मिठाईयों की बिक्री हो रही है। इन लड्डूओं के ऊपर 21 कैरेट के सोने का वर्क लगा हुआ है। लड्डूओं को खरीदने वाले भी दुकान पर खूब आ रहे हैं। इन खास लड्डूओं की कीमत 50 हजार रुपये किलो है। इन्हें काजू, बादाम, पिस्ता, केसर और खाने योग्य 21 कैरेट सोने की वर्क से तैयार किया गया है।
ये लड्डू सीमित मात्रा में तैयार किए जा रहे हैं और मुख्य रूप से गिफ्ट पैकिंग में भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि हर साल दिवाली पर कुछ नया देने की परंपरा होती है। इस बार हमने सोने की वर्क वाले लड्डू तैयार किए हैं, जिन्हें लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह है। कई लोग पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए ये लग्जरी गिफ्ट भी बन गए हैं। वे लोगों को एक लड्डू भी बेच रहे हैं। इसकी कीमत 1500 रुपये रखी है।
सोने से बनी इस मिठाई की कीमत 50 हजार रुपये प्रतिकिलो है तो इसकी पैकिंग भी खास बनाई गई है। इन लड्डूओं की पैकिंग के लिए खास डिब्बे तैयार किए गए हैं। जिनके ऊपर राम मंदिर का फोटो लगा है। जब डिब्बे को खोला जाएगा तो उसमें भगवान श्रीराम की एक मूर्ति भी बनी हुई है।