Gold Price Today 28 July: सोने-चांदी के भाव में आया उछाल, जानें आज का भाव

व्यापार

देश की राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी के भावो में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. लेकिन आज काफी समय बाद सोने के दामों में उछाल देखने को मिला, जिसके चलते सोना खरीदने के लिए कुछ वक्त और इंतजार करना पड़ेगा है. इसी के साथ 21 जुलाई यानि गुरुवार को दिल्ली में, 22 कैरट सोने (22K Gold) के दामों में उछाल देखने को मिला, जिसके चलते 22 कैरेट गोल्ड का भाव 46,950 रूपये प्रति 10 ग्राम आ गया है. दूसरी तरफ 24 कैरट गोल्ड में (24K Gold) दामों में उछाल देखने को मिला, जिसके चलते 24 कैरेट सोना का भाव बाज़ार में 51,220 रूपये प्रति10 ग्राम चल रहा है. अगर बात करें चांदी (Silver) की तो, 1500 रूपये का उछाल देखने को मिला, जिसके चलते राजधानी दिल्ली में आज चांदी का भाव 56,000 रूपये प्रति किलो बिक रहा है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.