Gold Silver Price : फीकी पड़ी गोल्ड की चमक, चांदी के दाम गिरे, जानिए ताजा भाव

व्यापार

आज सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 65,890 रुपये है. बीते दिन 65,900 भाव था. यानी कम हुए हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 71,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 71,880 रुपये था. आज कीमत कम हुई है.