Gold Silver Price 28 June 2023: सोना सस्ता तो चांदी 400 रु. हुई महंगी, खरीददारी से पहले चेक कर लें रेट

व्यापार

Gold- Silver Price Today: देश में आज यानी 28 जून को सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. Goodreturns के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में आज सोना सस्ता हुआ है. Goodreturns के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने की औसत कीमत 5,405 रुपए जबकि 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 5,896 रुपए है. वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 58,960 रुपए तय किया गया है.

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,200 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,110 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,460 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,410 रुपए है.

28 जून 2023 को भारत के प्रमुख शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत (24 Carat Gold Rate per 10gm Today June 28)
दिल्ली – ₹59,110
चेन्नई – ₹59,410
मुंबई – ₹58,960
कोलकाता – ₹58,960
बेंगलुरू – ₹58,960

अगर, चांदी की बात करें तो देशभर में चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. 10 ग्राम चांदी की औसत कीमत 719 रुपए और 100 ग्राम चांदी की 7,190 रुपए है. वहीं, चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 75,700 रु. है.

28 जून 2023 को भारत के प्रमुख शहरों में 1 किलो चांदी की कीमत (1 KG Silver Rate Today June 28)
दिल्ली – ₹71,900
चेन्नई – ₹75,700
मुंबई – ₹71,900
कोलकाता – ₹71,900
बेंगलुरू – ₹71,250