मुंगेर में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद, दो गुटों में फायरिंग, दो घायल
मुंगेर में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर रविवार को बड़ा बवाल खड़ा हो गया. सफिया सराय थाना क्षेत्र के महमदपुर फरदा इलाके में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी और पथराव हुआ. इस दौरान एक युवक के पैर में गोली लग गई, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल मुंगेर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.जानकारी के मुताबिक, साफियशराय थाना क्षेत्र के फरदा गांव में आज सुबह कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां भी चलने लगीं और पथराव भी होने लगा। इसी बीच गंगा स्नान कर अपने घर को जा रहा युवक अंकुश कुमार गोलीबारी की चपेट में आ गया। उसके पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस मामले में दोनों पक्षों के करीब 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे को गाली गलोज करते हुए पथराव करते हुए भी नजर आ रहे हैं,वहीं इस मामले घायल एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वो पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप पर गया था तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पेट्रोल पंप मे घुस कर उसकी पिटाई कर दी जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया।
वहीं इस मामले सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका-ए- वारदात पर पहुंच कर हालात को काबू में किया। फिलहाल पुलिस फोर्स घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। मुंगेर SP सैय्यद इमरान मसूद खुद मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर कैम्प कर रहे हैं। दोनों पक्षों से 20- 22 लोगों कि गिरफ्तारी की गई है और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
