हिंद कोल ग्रुप में GST रेड,कोयले में मिक्सिंग की आशंका, बिलासपुर में गतौरा-बलौदा सहित कई ठिकानों में छापेमारी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्टेट GST टीम ने 15 दिसंबर को एक बार फिर कोयला कोराबारी के ठिकानों में छापेमारी की। इस दौरान हिंद कोल ग्रुप के गतौरा, हिंडाडीह और बलौदा स्थित कोल वाशरी के साथ ही ऑफिस में दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान हिंद कोल ग्रुप की गतौरा, हिंडाडीह और बलौदा स्थित कोल वाशरी के साथ-साथ कंपनी के कार्यालयों में दस्तावेजों की गहन जांच की गई। सर्चिंग की कार्रवाई ऑफिस सहित अन्य ठिकानों पर भी चली। हिंद कोल ग्रुप के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल बताए जा रहे हैं। वहीं, इंद्रमनी ग्रुप के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल के भी दो ठिकानों समेत कुल पांच जगहों पर स्टेट GST की टीम ने कार्रवाई की है। सोमवार सुबह शुरू हुई यह जांच देर रात तक चलती रही, जिसमें अधिकारियों ने लेन-देन, इनकम रिकॉर्ड और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की

GST अधिकारियों की शुरुआती जांच में कोल वाशरी में बड़े पैमाने पर कोल मिक्सिंग और टैक्स हेराफेरी के संकेत मिले हैं। आशंका है कि कारोबारी टैक्स बचाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे थे। कारोबार से होने वाली आय की तुलना में कम टैक्स जमा होने के चलते रायपुर से आई GST टीम ने सीधे घर और अन्य ठिकानों पर रेड की।

हालांकि, कार्रवाई के दौरान अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए। जानकारों का कहना है कि जांच में कंपनी के रिकॉर्ड में कई गंभीर खामियां और टैक्स चोरी के सबूत मिले हैं।

बताया जा रहा है कि शहर के तीन बड़े कोयला कारोबारी लंबे समय से स्टेट GST की डायरेक्ट निगरानी में थे। इनका कारोबार देश के कई राज्यों से जुड़ा हुआ है। आय और टैक्स भुगतान में भारी अंतर पाए जाने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *