हिमाचल प्रदेश: कनस्तर में फंसा भालू का मुंह, झील से सामने आया वीडियो, रेस्क्यू टीम रवाना
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में स्थित लगभग 15,000 फीट ऊंचाई पर मणिमहेश कैलाश झील से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक भालू के मुंह में कनस्तर में फंसा दिखाई देता है, जिससे वह बेचैन नजर आ रहा है। स्थानीय लोग मौके पर कनस्तर को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भालू के डर से वे सतर्क बने हुए हैं। स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने भालू की मदद के लिए रेस्क्यू टीम भेज दी है। मणिमहेश झील तक पहुंचना बेहद कठिन है। भरमौर से 62 किलोमीटर के सफर, तंग सड़क और 13 किलोमीटर के चुनौतीपूर्ण ट्रेक को पार करना पड़ता है। इस समय झील क्षेत्र का तापमान भी माइनस में है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण हो गया है।
तस्वीरें हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर से हैं। एक भालू के बच्चे के सर तीन के कनस्तर में बस हुआ है और वह उसे निकालने में सफल हो रहा है, जबकि कुछ लोकल भी उसकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। यह खुले में कचरा कबाड़ फेंकने का नतीजा है। pic.twitter.com/CqduPdCKW8
— thehillnews.in (@thehill_news) November 13, 2025
