इंदौर में दो सगे भाइयों ने युवक को मारा चाक़ू, मौके पर ही हुई मौत..एक आरोपी फरार

मध्य प्रदेश : इंदौर में दो भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस की टीम फरार आरोपी की तालश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। यहां दो सगे भाइयों का एक युवक से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों भाइयों ने युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस वारदात में युवक की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की पहचान पप्पी उर्फ आशीष और चीन ठाकुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी आदतन बदमाश है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।