रायपुर में JCB से हनुमान भगवान की मूर्ति खंडित, जमीन विवाद में मूर्ति शिफ्टिंग के दौरान हुई घटना

छत्तीसगढ़ : रायपुर में JCB से हनुमान भगवान की मूर्ति हटाने के दौरान खंडित हो गई। इस घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने जमकर बवाल किया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की हैसोमवार रात करीब 2 बजे हथियारबंद लोगों के एक समूह ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर गौशाला का शेड ध्वस्त कर दिया और भगवान हनुमान की प्रतिमा को खंडित कर फेंक दियाइस तोड़फोड़ में शेड गिरने से दो मासूम बछड़ों की दबकर मौत हो गई। यह जगह पिछले 40 वर्षों से सार्वजनिक उपयोग में है। यहां पीपल के पेड़ के नीचे हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी और एक गौशाला चलाई जा रही थी, जहां बीमार और लाचार गायों की देखभाल होती थीगौशाला का संचालन कर रहे दंपती पिछले 32 साल से इस सेवा में लगे हैं। आरोपी व्यक्ति इस जमीन को अपनी बताता है, लेकिन वैध दस्तावेज दिखाने की मांग पर वह धमकियां देता रहा है। पहले राजस्व अधिकारी की शिकायत के बाद कुछ साल शांत रहा, मगर अब फिर सक्रिय हो गया।

हमलावरों ने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि गौशाला संचालक दंपती को जान से मारने की धमकी दी। उनकी बेटियों के अपहरण की बात कहकर परिवार को डराया गया। हथियारों से लैस करीब दो दर्जन लोग मौके पर थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो उठे। वे टिकरापारा थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की। शिकायत पत्र सौंपा गया। पुलिस ने जेसीबी चालक को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से पड़ताल होगी और दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। यह घटना धार्मिक आस्था और जमीन विवाद के मिश्रण से उपजी है, जो स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *