अबूझमाड़ की बेटी ने रचा इतिहास, खुशबू नाग ने NPC वर्ल्ड वाइड चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के आदिवासी अंचल अबूझमाड़ की 22 वर्षीय खुशबू नाग ने NPC रीजनल इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस वर्ल्ड लेवल प्रतियोगिता में खुशबू ने न केवल देश के कोनों-कोनों से आए धुरंधरों को चुनौती दी, बल्कि विदेशी प्रतिभागियों के बीच छत्तीसगढ़ की धमक भी कायम की। खुशबू नाग की यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। लकड़ी के औजार बनाने वाले एक बढ़ई की बेटी, जिसने पढ़ाई-लिखाई के साथ अपने सपनों को पंख देने की ठान ली। अपनी मां को कैंसर से खोने का ग़म हो या सीमित संसाधनों में खुद को तैयार करने की जद्दोजहद—खुशबू ने हर चुनौती को सीढ़ी बनाकर अपनी मंज़िल की ओर कदम बढ़ाए। 2019 में मां को खोने के बाद जब दुनिया सिमटने लगी थी, तब उनके भाई ने उन्हें जिम जाने की सलाह दी। यही वह मोड़ था, जब दुख ने दिशा दी और खुशबू ने फिटनेस को अपना मिशन बना लिया। रोज़ाना पसीना बहाते हुए, खुद को तराशते हुए, वह एक साधारण युवती से प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बन गईं। कोच दिलीप यादव ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें NPC चैंपियनशिप की ओर बढ़ाया।

खुशबू की इस जीत ने छत्तीसगढ़ ही नहीं, देशभर की लड़कियों को एक नई प्रेरणा दी है कि अगर जज़्बा हो तो अबूझमाड़ से भी दुनिया जीती जा सकती है। सोशल मीडिया पर उनकी जीत की ख़बर वायरल हो रही है। लोग उन्हें “बस्तर की शेरनी”, “फिटनेस क्वीन” और “मसल्स वाली बिटिया” कहकर सम्मान दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक ने खुशबू की उपलब्धि पर बधाइयों की बौछार कर दी है। नारायणपुर के हर गली-कूचे में खुशबू की चर्चा है। स्कूल के बच्चे उनके जैसे बनने की ख्वाहिश जता रहे हैं।

खुशबू यहीं नहीं रुकने वालीं। उन्होंने कहा, “यह तो बस शुरुआत है, अगला टारगेट गोल्ड है और वो भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर।” बेशक, अब देश उम्मीद लगाए बैठा है कि अगली बार अबूझमाड़ की यह बेटी तिरंगा लेकर पोडियम पर सबसे ऊपर खड़ी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *