रैली में जा रहे BJP के 4 समर्थकों की मौत, ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा, पीएम मोदी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल के नादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा के समर्थक ट्रेन की चपेट में आ गए. इनमें चार की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा शनिवार सुबह हुआ. ये बीजेपी समर्थक पीएम मोदी की नादिया के ताहेरपुर में होने वाली सभा में भाग लेने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में दर्दनाक हादसा हुआ. हादसा ताहेरपुर स्टेशन के पास हुआ. पता चला है कि सभी मृतक और घायल मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं. हालांकि शनिवार को कुहासे की वजह से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर ताहेरपुर में नहीं लैंड कर पाया और पीएम मोदी ने फोन से सभा को संबोधित किया.

फोन से सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी सभा में उपस्थित नहीं होने के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका. कोहरे की वजह से वहां हेलीकॉप्टर उतरने की स्थिति नहीं थी, इसलिए मैं आपको टेलीफोन के माध्यम से संबोधित कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मुझे ये भी जानकारी मिली है कि रैली स्थल पर पहुंचते समय खराब मौसम की वजह से भाजपा परिवार के कुछ कार्यकर्ता रेल हादसा के शिकार हुए हैं. जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है, उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं, मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, हादसा ताहिरपुर और बड़कुल्ला के बीच हुआ. BJP समर्थक रेलवे ट्रैक से मीटिंग की जगह पर जा रहे थे. उसी समय यह हादसा हुआ. घायलों को शक्तिनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में रामप्रसाद घोष (74), मुक्तिपद सूत्रधार (55) और गोपीनाथ दास (35) की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों बरयान थाना इलाके में रहते हैं. भैरव घोष (47) की गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाने पर मौत हो गई. इस घटना में एक और व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *