कोरबा : भाजपा युवा नेता ने तलवार से काटा केक, पुलिस ने दर्ज किया केस

कोरबा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपने जन्मदिन के मौके पर चाकू की बजाय एक बड़ी तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थक और दोस्त तालियां बजाते और खुशी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कार के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते समय का है, जो अब विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा एक ओर अनुशासन और कानून व्यवस्था की बात करती है, जबकि दूसरी ओर उसके नेता इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना कार्य करते हैं। उन्होंने बद्री अग्रवाल पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कोरबा सीएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान भाजपा युवा मोर्चा नेता बद्री अग्रवाल के रूप में हुई है। गाड़ी की बोनट पर केक रखकर तलवार से काटने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। इस घटना पर बीएमएस की धारा के तहत एमबी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *