उत्तराखंड के सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ हाईवे के स्लाइडिंग जोन पर भारी भूस्खलन हो गया है इससे हजारों की संख्या में यात्री दोनों ओर फंस गए. हालांकि सुरक्षा जवानों की ओर से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है वहीं, अब मौसम साफ होने पर यात्रा सुचारू हो गई है. यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर गिरे थे.
जोहार घाटी रोड लीलम मुनस्यारी में भयंकर भूस्खलन#munsyari #landslide #news pic.twitter.com/P3wYgqSJQn
— Khabar Uttarakhand (@KUttarakhand) September 3, 2024