15 शादियां और लाखों की ठगी… गुजरात के मेहसाणा में लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़
गुजरात के महेसाणा में ऐसा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जो किसी क्राइम सीरीज की कहानी जैसा लगता है. यहां पुलिस ने ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग पकड़ा है, जो शादी का सपना दिखाकर युवकों से लाखों रुपए और गहने लूटकर फरार हो जाता था. इसमें दूल्हे को यह भी पता नहीं चलता था कि उसकी जिंदगी में जो आई है, वह दुल्हन नहीं बल्कि एक ठग है इस गिरोह की सबसे शातिर सदस्या चांदनी राठौड़ ने अकेले 15 से ज्यादा युवकों से शादी की. दूसरी महिलाओं रश्मिका और सोनल ने भी कई बार ‘नकली दुल्हन’ बनकर शादी रचाई. प्रति शादी 2 से 5 लाख रुपए लिए जाते थे और दो-चार दिन में पूरा गिरोह गायब. अगर दूल्हा सवाल पूछे तो धमकी “रेप केस में फंसा देंगे.”
आदिवाडा गांव के युवक ने बेचराजी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अगस्त में 5 लाख रुपए और गहने देकर अहमदाबाद की चांदनी से शादी की थी. लेकिन शादी के सिर्फ चार दिन बाद ही एक शख्स “जीजा” बनकर आया और पिता की बीमारी का बहाना बनाकर चांदनी को ले गया. इसके बाद फोन बंद और कहानी खत्म. वही पुराना पैटर्न जो बाकी दूल्हों के साथ भी हुआ था.
गिरोह कैसे फंसाता था दूल्हों को?
फर्जी आधार कार्ड और बदले हुए नाम.
शादी के नाम पर भावनात्मक विश्वास.
2–5 लाख रुपए और गहने की मांग.
‘आपातकाल’ का ड्रामा और भाग निकलना.
विरोध करने पर रेप केस की धमकी.
अलग-अलग जिलों में अलग पहचान.
जांच में सामने आया कि चांदनी ने अकेले वाव, इडर, पाटन, बावला, अहमदाबाद, राजकोट और मोरबी में 15 से अधिक शादियां कीं. महेसाणा के SP ने बताया कि यह एक बेहद संगठित गिरोह है, जो लंबे समय से राज्य भर में सक्रिय था. आरोपी महिलाएं शादी के समय नाम और पहचान बदल लेती थीं, ताकि जांच में पकड़े न जा सकें. उन्होंने कहा कि कई जिलों की पुलिस से जानकारी साझा की जा रही है, क्योंकि शंका है कि यह नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है. पुलिस ने चांदनी, उसकी मां सविताबेन, रश्मिका और दलाल राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की पूछताछ में और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
