रायपुर के नाइट क्लब कल्चर में बदलाव.. महिलाओं की फ्री एंट्री और ड्रिंक्स बैन, जाने वजह

छत्तीसगढ़ : रायपुर में नाइट क्लब कल्चर को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं यह फैसला बीते दिन महादेव घाट पर हुए विवाद को देखते हुए लिया गया है अब रायपुर के क्लबों में महिलाओं के लिए फ्री एंट्री और फ्री ड्रिंक्स पर रोक लगा दी गई है. यानी महिलाओं को क्लब और पब में एंट्री से लेकर ड्रिंक्स तक हर चीज के लिए तय रकम चुकानी होगी. क्लब्स में आए दिन कोई न कोई ऑफर चलते रहते हैं जिसमें कपल्स और खासकर महिलाओं को कई ऑफर मुहैया कराए जाते हैं. इसमें फ्री एंट्री से लेकर फ्री ड्रिंक्स, शॉट्स सब कुछ शामिल रहता है. लेकिन अब से रायपुर के क्लबों में ये नियम लागू नहीं होंगे. रायपुर में नाइट क्लब्स कल्चर पर सख्ती की गई है. अबसे क्लब्स में आने, खाने-पीने का खर्च महिलाओं को अपनी जेब से ही देना होगा.

ये बदलाव बीते दिनों महादेव घाट में हुए एक विवाद के बाद से किया गया है देर रात पार्टी के बाद कुछ लड़कियां क्लब से निकलकर महादेव घाट, रायपुर पहुंची थीं. इस दौरान उनकी किसी से झड़प हो गई थी. मामला इतना गंभीर हो गया था कि युवतियों और असामाजिक तत्वों के बीच मारपीट और हाथापाई शुरू हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि ये लड़कियां महासमुंद, कांकेर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती से रायपुर आई थीं.

क्लबों में दिए जा रहे ऑफर्स की वजह से आजकल के युवाओं को काफी आकर्षित करती है. ऑफर्स देख सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी क्लबिंग का प्लान बनाते हैं, जिसके वजह से भीड़ बढ़ती है और शराब के नशे के चक्कर में अपराध जैसी घटनाएं भी घट जाती हैं. ऐसे माहौल को रोकने और कंट्रोल करने के लिए SSP लाल उमेद सिंह ने बैठक लेकर क्लब/बार संचालकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *