दुर्ग में 76 साल का बुजुर्ग अफीम के साथ पकड़ाया, शिवनाथ नदी किनारे अफीम-डोडा चूरा बेच रहा था

छत्तीसगढ़ : दुर्ग में 76 साल का एक बुजुर्ग अफीम के साथ पकड़ाया है। 14 दिसंबर को आरोपी सुरेन्दर सिंह शिवनाथ नदी के किनारे अपनी जीप खड़ी कर तराजू से तौल कर अफीम और डोडा चुरा बेच रहा था। तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपनी जीप में शिवनाथ नदी के किनारे गाड़ी खड़ी कर अफीम बेच रहा था। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। आरोपी बुजुर्ग के पास खुद की पुरानी जीप है। इसी जीप में वह नशे का कारोबार करने अफीम और डोडा बेचता था। 14 दिसंबर को भी आरोपी शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे जीप में बैठकर नशे का सामान बेच रहा था। थाना दुर्ग पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम महमरा स्थित कैफेटेरिया के सामने शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे एक जीप चालक अवैध रूप से अफीम और डोडा चूरा बेच रहा है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी बुजुर्ग ने पुलिस को बताया है कि अफीम और डोडा उसे नेशनल हाईवे पर कुछ अज्ञात युवक पहुंचाते थे। इसके बाद वो चिल्हर में इसे ट्रक चालकों को तौल कर बेचता था पुलिस अब इस पूरे सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए लगातार जांच और कार्रवाई कर रही है। इस मामले में थाना पुलगांव में अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *