‘ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, पाकिस्तान की पूरी जमीन ब्रह्मोस की रेंज में’, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चेताया

उत्तर प्रदेश : लखनऊ ने आज देश की सामरिक शक्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. यहां बने ब्रह्मोस एयरोस्पेस यूनिट से सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी. यह वही यूनिट है जिसकी आधारशिला दिसंबर 2021 में रखी गई थी और जिसका औपचारिक शुभारंभ 11 मई 2025 को किया गया था.

केवल पांच महीनों में इस यूनिट ने अपना पहला उत्पादन पूरा कर लिया, जो भारत के रक्षा निर्माण क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान है. इस यूनिट का लक्ष्य प्रति वर्ष 80 से 100 ब्रह्मोस मिसाइलों का उत्पादन करना है. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के छह नोड्स में से एक है, जिसे लखनऊ में विशेष रूप से तैयार किया गया है.

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ब्रह्मोस अब केवल एक मिसाइल नहीं, बल्कि भारत की बढ़ती हुई स्वदेशी सैन्य क्षमता का प्रतीक है, इसमें पारंपरिक वारहेड, एडवांस गाइडेंस सिस्टम और सुपरसोनिक स्पीड का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मिसाइलों में शामिल करता है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस अब थलसेना, नौसेना और वायुसेना तीनों की रीढ़ बन चुकी है. देश के नागरिकों के मन में ब्रह्मोस के नाम से एक विश्वास और गर्व की भावना जुड़ी हुई है.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट की स्थापना इस बात का प्रमाण है कि भारत अब केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि रक्षा तकनीक में उत्पादक देश बन चुका है. ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस की कामयाबी ने यह साबित कर दिया कि हमारी मिसाइलें सिर्फ़ परीक्षण नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल प्रूफ ऑफ़ स्ट्रेंथ हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर तो सिर्फ ट्रेलर था, पाकिस्तान की पूरी जमीन ब्रह्मोस की रेंज में है.’ उन्होंने यह भी कहा कि अब जीत भारत के लिए कोई घटना नहीं, बल्कि एक आदत बन चुकी है, जिसे हमें और मजबूत बनाना है.

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण केवल सैन्य उपलब्धि नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक उत्थान की मिसाल है, उन्होंने कहा, ‘लखनऊ अब केवल तहज़ीब का नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी का शहर बन गया है, ब्रह्मोस यूनिट से न सिर्फ़ देश की सुरक्षा मजबूत हुई है बल्कि सैकड़ों युवाओं को रोजगार भी मिला है.’ योगी ने बताया कि ब्रह्मोस यूनिट से 40 करोड़ रुपये की जीएसटी का राजस्व प्राप्त हुआ है, और आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *