पाकिस्तान : क्वेटा में BNP की रैली में बड़ा धमाका, हमले में 14 लोगों की मौत, किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि ये फिदायीन धमाका था और बलूचिस्तान नेशनल पार्टी की ओर से आयोजित सार्वजनिक रैली के समाप्त होने के तुरंत बाद हुआ. इस आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 14 लोग मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए. यह विस्फोट सरियाब क्षेत्र में शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ. सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित रैली के समापन के बाद ये धमाका हुआ. घटना के बाद प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने इसमें मरने वाले और घायल लोगों की संख्या की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि हमला फिदायीन था और रैली खत्म होने के 15 मिनट बाद हुआ.

बताया जा रहा है कि हमलावर ने पार्किंग क्षेत्र में विस्फोटकों से लदी अपनी जैकेट में उस समय विस्फोट कर दिया, जब लोग रैली में भाग लेने के बाद वहां से निकल रहे थे. डॉन की रिपोर्ट की मानें तो रैली का नेतृत्व कर रहे बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल को कोई चोट नहीं आई क्योंकि विस्फोट उस वक्त हुआ जब वह घर के लिए निकल रहे थे.

प्रांतीय असेंबली के पूर्व बीएनपी सदस्य मीर अहमद नवाज बलूच और पार्टी के केंद्रीय श्रम सचिव मूसा जान समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक घायल हो गए. बीएनपी प्रमुख मेंगल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि वह सुरक्षित हैं, लेकिन अपने कार्यकर्ताओं की मौत से बेहद दुखी हैं. उन्होंने दावा किया कि विस्फोट में 15 बीएनपी कार्यकर्ताओं की जान चली गई.बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे मानवता के दुश्मनों द्वारा किया गया कायराना कृत्य बताया. अब तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *