PM मोदी बोले – ‘अृमत भारत स्टेशन पर विकास के साथ दिखेगी विरासत की झलक’, ‘आप मालिक हैं, गंदगी-नुकसान न करें’

पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान दौरे पर आए हैं बीकानेर के नाल एयरबेस पर उनका विशेष विमान लैंड हुआ. इसके बाद उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की. इसके बाद वे करणी माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे और फिर देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिया. फिर पीएम मोदी सड़क के रास्ते पलाना में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचे. कुछ ही देर में वे जनसभा को संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
अपने राजस्थान दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है. राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा.
LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone, inaugurates development works in Bikaner, Rajasthan. https://t.co/sSNNjhMF0o
— BJP (@BJP4India) May 22, 2025
आज राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा. इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवों के अपग्रेड और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है. इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर लंबे नए हाईवे भी शामिल हैं
‘पलाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बीते 11 साल में सैकड़ों रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ है. हजारों किलोमीटर से ज्यादा लंबी नई रेल लाइन बनाई गई है. अब माल गाड़ी के लिए स्पेशल पटरियों का काम भी तेजी से हो रहा है. देश की पहली बुलेट ट्रेन का भी रफ्तार से चज रहा है. इसके साथ ही हम देश के 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को भी मॉडर्न बना रहे हैं. इसी को अमृत भारत स्टेशन नाम दिया गया है. 100 से ज्यादा अमृत भारत स्टेशन तैयार हो गए हैं. आज इनकी तस्वीर बदल गई है. विकास भी विकासत भी, इस मंत्र का इन अमृत भारत रेलवे स्टेशनों पर नजारा साफ दिखाई दे रहा है. ये स्थानीय कला और सांस्कृति के प्रतीक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आप सभी इतनी भयंकर गर्मी के बीच यहां आए हैं. 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लाखों लोग भी ऑनलाइन हमारे साथ जुड़े हैं. मैं यहां पर करणी माता का आर्शीवाद लेकर आया हूं. उनके आर्शीवाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मजबूत हो रहा है. थोड़ी देर पहले, विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को यहां शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. हमारे देश के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन मॉडर्न हो, इसीलिए लिए पिछले 11 सालों से प्रयास किए जा रहे हैं. पहले जितना पैसा इन सब कामों पर खर्च होता था, आज डेढ़ गुना ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है.’