PM मोदी ने गुजरात के देवमोगरा मंदिर में पूजा की, आदिवासी पोशाक पहनी, 4 किमी लंबा रोड शो किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को गुजरात पहुंचे। उन्होंने सूरत में बन रहे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का जायजा लिया। इसके बाद नर्मदा जिले के डेडियापाडा पहुंचे और देवमोगरा मंदिर में पंडोरी माता की पूजा-अर्चना की। पंडोरी माता को गुजरात , महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी समुदाय अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं। पूजा के बाद पीएम ने डेडियापाडा में रोड शो किया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के हजारों लोग सड़क किनारे नजर आए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। रोड शो के बाद पीएम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। यहां 9,700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बने एक लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले सूरत एयरपोर्ट पर बिहारी समुदाय से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने देव मोगरा मंदिर में माता के दर्शन किए।
आदिवासियों की कुलदेवी देवमोगरा माता के समक्ष पूजा-अर्चना की।
डेडियापाड़ा में भव्य रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मंदिर पहुंचे।
पारंपरिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री मोदी का विशेष रूप से स्वागत हुआ। pic.twitter.com/QyEJaA9XlY— Ocean Jain (@ocjain4) November 15, 2025
