‘सांता क्लॉज’ बने पुतिन, PM मोदी को गिफ्ट में दिया सबसे खतरनाक फाइटर जेट, ट्रंप के लिए भी खास सरप्राइज, Video

केन्या के रूसी दूतावास ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘सांता क्लॉज’ के अवतार में नजर आ रहे हैं और दुनिया के दिग्गज नेताओं को क्रिसमस गिफ्ट बांट रहे हैं. एक्स पर ही इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को केवल एक मजाक नहीं बल्कि रूस के कूटनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. आइए जानते हैं इस वीडियो में सांता बने पुतिन ने मोदी और ट्रंप के साथ दुनियाभर के बड़े नेताओं को क्या गिफ्ट दिया.

यह कोई रियल फुटेज नहीं है, बल्कि AI जनरेटेड वीडियो है.जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया, यह देखते ही देखते वायरल हो गया. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई इसे फ्यूचर की राजनीति बता रहा है, तो कोई पुतिन के सांता वाले लुक की तारीफ कर रहा है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था कि “क्रिसमस का मौसम देने का समय है, जब रूस यह सुनिश्चित करता है कि उसके सभी दोस्तों को कुछ अच्छा मिले और वे खुश रहें. और जो शरारती हैं, उन्हें भी वही मिलेगा जो उनके लिए तय है.”

वायरल हो रहे इस AI जनरेटेड वीडियो में दिखाया गया है कि सांता बने पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचते हैं. पुतिन पीएम मोदी को भारत और रूस की गहरी दोस्ती के प्रतीक के तौर पर रूस का सबसे घातक Su-57 स्टेल्थ फाइटर जेट गिफ्ट करते हैं. वीडियो में पीएम मोदी इस खास तोहफे को पाकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पुतिन ने एक खास फोटो फ्रेम भेंट किया है. इस फोटो में ट्रंप और पुतिन इस साल की शुरुआत में अलास्का समिट के दौरान एक साथ नजर आ रहे हैं. यह ट्रंप की पीस मेकिंग कोशिशों पर रूस का एक संदेश माना जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *