रायपुर में MMI-नारायणा की नर्स को चाकू से काटा, कमरे में खून से सनी मिली लाश, बॉयफ्रेंड से था विवाद

रायपुर में MMI नारायणा अस्पताल के नर्स की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। नर्स का शव कमरे में खून से लथपथ अवस्था में मिला है। नर्स के सीने और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बॉयफ्रेंड के साथ विवाद चला रहा था। टिकरापारा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका प्रियंका दास (23) है, जो MMI नारायणा अस्पताल में नर्स थीवह मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थीटिकरापारा में किराए के कमरे में 3 सहेलियों के साथ रह रही थीवारदात के चाकू को मौके पर छोड़कर आरोपी भाग गया है

नाइट ड्यूटी करने के बाद प्रियंका दास गुरुवार की सुबह सहेली के रूम पहुंचीइस दौरान प्रियंका की सहेली ने कमरे के भीतर खून से सनी लाश देखीयुवती ने अपने पड़ोसियों को सूचना दीपड़ोसियों ने टिकरापारा पुलिस को मामले की जानकारी दीमामले की जानकारी मिलते ही टिकरापारा पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचीघटना स्थल से सबूत जुटाएसाथ ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैकमरे में चाकू से वार करने की वजह से खून ही खून बिखरा मिला हैवहीं पड़ोसी ने बताया कि, पिछले एक महीने से प्रियंका अपनी तीन सहेलियों के साथ किराए पर रहती थीरूममेट लड़कियों ने उसे बताया कि प्रियंका का अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर विवाद थाइसके बाद सहेलियों ने उसे वापस घर जाने के लिए कहा था, लेकिन उसने घर जाने से मना कर दिया था

पड़ोसियों का कहना है कि, उन्होंने किसी को भी प्रियंका के कमरे से निकलते हुए नहीं देखा। न ही लड़ाई झगड़े की कोई तेज आवाज सुनीइससे यह साफ है कि मर्डर करने के बाद हत्यारा दूसरों की नजर से बचते हुए मौके से फरार हो गयापुलिस को शक है कि मर्डर में बॉयफ्रेंड से विवाद एक वजह हो सकती हैहालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है

टिकरापारा पुलिस के मुताबिक उन्हें करीब 11:30 बजे हत्या की सूचना मिली थीलड़की के हाथ के पास से चाकू मिला है, जिसे जब्त किया गया हैबताया जा रहा है कि, प्रियंका ने एक दिन पहले अस्पताल में ड्यूटी भी की थीफिलहाल पुलिस रूममेट से पूछताछ कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *