रायपुर : पक्षियों पर चूहों का हमल… मौत की खबर से हड़कंप, मंत्री-विधायक पहुंचे नंदनवन
छत्तीसगढ़ : रायपुर के नंदनवन के पक्षी विहार में चूहों के हमलों से पक्षियों की मौत के बाद चोरी छिपे जंगल सफारी में पक्षियों की शिफ्टिंग की खबर से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वन मंत्री केदार कश्यप ने इस घटना को न केवल अपने संज्ञान में लिया, बल्कि मंगलवार को नंदनवन भी पहुंचे और पक्षी विहार का निरीक्षण किया. विधायक राजेश मूणत भी वहां पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को सभी पक्षियों को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के लिए उनकी नस्ल के अनुसार विशिष्ट आहार के साथ जरूरत पड़ने पर दवाइयां व खाद्य पदार्थ देने के सख्त निर्देश दिए।
पक्षियों की मौत की खबर छपने के बाद वन अफसरों ने नंदनवन के पक्षी विहार में रखे पक्षियों की गलत तरीके से जंगल सफारी में शिफ्टिंग करने की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामवासियों हो हुई। उनके द्वारा इसका विरोध किया। इसके बाद भी जब अधिकारी नहीं माने तो ग्रामीणों ने आमानाका थाने में इसकी शिकायत की। इधर ग्रामीणों की नाराजगी के बाद भी अफसरों ने पक्षियों को जंगल सफारी में शिफ्ट कर दिए।
नंदनवन पक्षी विहार में विदेशी सहित कई प्रकार के पक्षी रखे गए हैं। इस चिड़ियाघर में पक्षियों को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। खासकर छुट्टियों के दिन में यहां सैकड़ों-हजारों की तादात में लोग पहुंचते हैं। यह चिड़ियाघर एक प्रकार से पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है।
वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन के पक्षी विहार के निरीक्षण के दौरान नंदनवन की टीम को सभी पक्षियों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए उनकी नस्ल के अनुसार विशिष्ट आहार के साथ जरूरत पड़ने पर दवाइयां व खाद्य पदार्थ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां रखे गए विदेशी पक्षी प्रजनन भी कर रहे हैं, उसका सतत मानिटरिंग कराएं।
