रायपुर : तेलीबांधा चौक में सड़क हादसा.. ट्रक की चपेट में आने से युवती की हुई मौत

छत्तीसगढ़ : रायपुर के तेलीबांधा चौक में एक सड़क हादसा हुआ है जहां एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने युवती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती ट्रक के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान लंकाना तान्या रेड्डी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।