आगरा में लुटेरी दुल्हन… शादी के पांचवें दिन जेवर-कैश लेकर हुई फरार

उत्तरप्रदेश : आगरा में शादी के महज पांच दिन बाद ही एक दुल्हन अपनी ससुराल से फरार हो गई. आरोपी है कि दुल्हन ससुरालियों के खाने के नशे की दवाई मिला दी, और फिर जेवरनकदी समेटकर फरार हो गई. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव खलौआ का है. गांव के रहने वाले जगबीर शादी 1 दिसंबर को अयोध्या की रहने वाली एक महिला से हुई थी. शादी के बाद घर में खुशी का माहौल था. मुंह दिखाई के लिए गांव और आसपास से लगातार लोग आ रहे थे. नवविवाहिता भी सबका मुस्कुराते हुए स्वागत करती रही. शादी के महज 5 दिन के अंदर ही यानी कि छह दिसंबर की शाम नवविवाहिता ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया. सबको प्रेम पूर्वक परोसा. रात सामान्य तरीके से बीती, लेकिन अगली सुबह परिवार की आंख काफी देरी से खुली तो कहानी ने करवट ले ली. घर के सभी दरवाजे खुले थे. दुल्हन का कहीं पता नहीं था. अलमारी के सभी दरवाजे खुले हुए और सामान बिखरा पड़ा था. विवाहिता के बिस्तर के पास दवाइयों के खाली पत्ते भी मिले, जिसने रहस्य और गहरा दिया.

घर का निरीक्षण करने पर पता चला कि सोनेचांदी के जेवर, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान गायब थे. परिवार ने गांव व आसपास तलाश की, लेकिन नवविवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद पीड़ित पति जगबीर ने थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है, और दावा किया गया है कि जल्द ही लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *