सक्ती : रेलवे फाटक के पास अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत, 4 घंटे तक पटरियों पर पड़ा रहा शव
छत्तीसगढ़ : सक्ती जिले के बाराद्वार रेलवे फाटक के पास आज शुक्रवारको एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे डाउन लाइन पर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला का शव करीब 4 घंटे तक पटरियों के पास पड़ा रहा। इस दौरान कई ट्रेनें वहां से गुजरीं, लेकिन आरपीएफ ने शव को ढकने या हटाने का प्रयास नहीं किया और जीआरपी का इंतजार करती रही। करीब सुबह 9:30 बजे जीआरपी (रेलवे पुलिस) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद ही शव को सम्मानजनक तरीके से घटनास्थल से हटाया जा सका।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर रेल प्रशासन और पुलिस की संवेदनहीनता पर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि हादसों में सबसे पहले मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, लेकिन यहां उल्टा नजारा देखने को मिला। पुलिस महिला की पहचान करने और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
