संजय राउत को नही मिली राहत, कोर्ट ने 5 और दिन के लिए ED की कस्टडी में भेजा

राष्ट्रीय

शिवेसना सांसद संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाले के मामले में राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. अदालत ने राउत को 8 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया है.

बता दें कि आज संजय राउत की हिरासत का समय खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्हें ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 5 और दिन ईडी की कस्टडी में भेजने का निर्णय लिया.

ईडी ने दिनभर चली पूछताछ के बाद 31 जुलाई की रात राउत को गिरफ्तार किया था. इससे पहले राउत को 1 अगस्त को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने उनकी 8 दिनों की कस्टडी की मांगी की थी. लेकिन कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक हिरासत में भेजा था.